News
लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर के सदस्यों ने वितरित की तहरी

लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर के सदस्यों ने वितरित की
तहरी
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
लियो क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में तहरी वितरण का कार्यक्रम लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन आनंद गर्ग एवं लियो शुभ गुप्ता, लायन
अनुज गोयल व लायन लवलीन गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब व लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर की पी एस टी एवं अन्य लियो सदस्यों एवं लायंस साथियों के सहयोग से आज शहर में ताहरी वितरित की गई और क्लब के अनमोल वाक्य सेवा ही परम धर्म को चरित्राथ करने के लिए संकल्प लिया गया।