fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

फर्जी कागजात तैयार कर किया था पाश कालोनी में अरबों की जमीन पर कब्जा,अब मांग रहे हैं 50 लाख रुपए रंगदारी, एफआईआर दर्ज

हापुड़।
पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर एक व्यक्ति ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी करके उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे को वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देने तथा पचास लाख रूपये मांगने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उसके पिता मूलचन्द की पुश्तैनी जमीन को ओमवीर पुत्र सुमेर सिंह, सविता चौधरी पत्नी ओमवीर सिंह, बबीता चौधरी पत्नी अनिल सिंह व सूरज प्रकाश त्यागी (वर्तमान में मृतक) द्वारा तत्कालीन लेखपाल से साठगांठ करके राजस्व अभिलेखों में कटिंग व ओवराईटिंग करके तहसील अभिलेख अशुद्ध करने के पश्चात् उन अशुद्ध अभिलेखों की आड़ में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था । बाद में उन अशुद्ध अभिलेखों की आड़ में साज करके आपस में आम रास्ते के नम्बरों के फर्जी बैनामें करा लिये। जिसे न्यायालय द्वारा के आदेश के फलस्वरूप पुलिस बल एव न्यायालय आमीन द्वारा वापस उसके पिता को काबिज कराया गया। उपजिलाधिकारी हापुड न्यायालय में वाद द्वारा विस्तृत जांच के उपरान्त यह पाया गया कि आरोपियों द्वारा साज करके राजस्व अभिलेखों में 1400 फसली में कटिंग करके कूटरचित प्रविष्टियां की गई। उसके पिता द्वारा उच्चाधिकारियों एवं तत्कालीन एवं वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदि को पत्र प्रेषित किये लेकिन उक्त दोषियों के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। उल्टा आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। कार्रवाई न होने से आरोपियों का मनोबल इतना बढ़ गया उसे व उसके परिवार से अवैध रंगदारी वसूलने के उ‌द्देश्य से झूठे तथ्यों के आधार पर एक झूठा मुकदमा कोर्ट हापुड़ में लेखपाल अमरपाल के विरुद्ध भी योजित कर दिया। प्रार्थी के पिता से अवैध धन उगाही एवं अनुचित दबाव बनाकर दोबारा उक्त भूमि पर कब्जा करने हेतु बैनामा लेखक ओमबीर एवं उसके पुत्री ‌द्वारा न्यायालय के आदेश द्वारा दिलाये गये कब्जे को दो बार क्षतिग्रस्त किया गया तथा ओमबीर व उसके पुत्र हिमांशु द्वारा कई झूठे अपराधिक मुकदमे उस पर व उसके बूढे माता-पिता पर लगाये गये । अब आरोपी पचास लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं तथा लगातार व्हाट्सएप कांल करके धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page