फरार चल रहे दस हजार रुपए का ईनामी शराब तस्कर गिरफ्तार, सामान बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने फरार चल रहे दस हजार रुपए के ईनामी तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब व उपकरण बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि नकली शराब सप्लाई करने वालें गिरोह के एक सदस्य व फरार चल रहे दस हजार रुपए के ईनामी बदमाश दिल्ली निवासी ब्रह्मपाल उर्फ ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार कर नामी शराब कंपनी के दो हजार नकली ढक्कन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपमिश्रित शराब को जनपद हापुड़ व मेरठ के विभिन्न शराब ठेकों पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के शराब तस्कर अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध दिल्ली, हरियाणा में चोरी, शराब व धोखाधड़ी आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।