प्रोन्नति ना होने के विरोध में एस एस वी कॉलेज के शिक्षकों ने की गांधीगिरी,गेट वेल सून लिखे बूके प्राचार्य को किए भेंट
प्रोन्नति ना होने के विरोध में एस एस वी कॉलेज के शिक्षकों ने की गांधीगिरी,गेट वेल सून लिखे बूके प्राचार्य को किए भेंट
हापुड़।
एस एस वी कॉलेज में प्रोन्नति न किए क्षुब्ध अध्यापकों ने आज 13 दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान अनूठा तरीका अपनाया l
सभी 8 शिक्षकों ने प्राचार्य को आठ पुष्पों से सुसज्जित एक बुके भेंट किया । इस बुके पर फिल्म “मुन्ना भाई” की तर्ज पर “गेट वेल सून” लिखा हुआ था । आज सुबह प्रातः काल ही 8 शिक्षकों ने इस बुके को प्राचार्य कार्यालय में प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह को भेंट किया तथा उनसे अध्यापकों के प्रोन्नति संबंधी प्रक्रिया को अति शीघ्र करने करने के लिए कहा ।
अध्यापकों की यह पहल आज पूरे महाविद्यालय में चर्चा का विषय बनी रही और बहुत से लोग इसकी प्रशंसा करते हुए भी दिखाई दिए । अध्यापकों द्वारा भी अपने समस्त विभागीय दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करके यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन प्रोन्नति न किए जाने के संबंध में किया जा रहा है । आठ अध्यापकों की प्रोन्नति पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बात भी नहीं की जा रही है तथा उनसे अनावश्यक पत्राचार किया जा रहा है । अध्यापकों ने बताया कि महाविद्यालय की प्रोन्नति संबंधी समिति के द्वारा समस्त पत्राजातो का गहन अवलोकन एवं अनुमोदन उपरांत भी प्राचार्य द्वारा प्रोन्नति नहीं की जा रही है । अध्यापकों ने बताया कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है तथा बार-बार पत्र देने के बावजूद भी विभागीय प्रोन्नति नहीं कराई जा रही है । इस संबंध में उच्च अधिकारियों के भी आदेशों की अवहेलना की जा रही है l अध्यापकों ने बताया की प्रोन्नति ना मिलने पर उनका यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा l
प्राचार्य को बुके भेंट करने वालों में डॉक्टर रेनू बाला, डॉक्टर सीमा अग्रवाल, डॉक्टर राहुल कुमार, डॉक्टर शरद कुमार , डॉक्टर देवेंद्र प्रताप, डॉक्टर सुदर्शन त्यागी, डॉक्टर अनुज गर्ग, डॉक्टर संजय रावत उपस्थित रहे I