प्रेम प्रसंग व दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला विवाहिता को, एफआईआर दर्ज
हापुड़,। कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुरा निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत सात ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जोगीपुरा निवासी महिला ने दर्ज मुकदमा में बताया है कि उसकी शादी आशिक पुत्र अशरत अली निवासी ग्राम करोरा थाना पहासू के साथ दिनांक 20 फरवरी 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। शादी में प्रार्थनी के घरवालों ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर कुल अंकन 17 लाख रुपये खर्च किये थे। उसके पति ने शादी के प्रथम दिन ही बताया था क उसका नोएडा में किसी युवती से प्रेम प्रसंग है। जिसके बाद से लगातार उसका पति और अन्य ससुराल पक्ष के लोग उससे मारपीट करते रहते थे। उसके पति आशिक, ससुर अशरत अली ने लात घूंसो से उसके साथ मारपीट की और दुपटटे से गला घोटकर जान से मारने का प्रयास किया। विरोध करने पर चचिया ससुर भुटटू, नन्द रेशमा, नन्दोई अजमत उर्फ सोनू, फूफी खुशनुमा व फूफा उस्मान व प्रार्थनी के पति ने प्रार्थनी के साथ लात घूंसो से मारपीट की तथा गन्दी गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति आशिक, ससुर अशरत अली, चचिया ससुर भुटटू, नन्द रेशमा, नन्दोई अजमत उर्फ सोनू, फूफा उस्मान, फफ्फो खुशनुमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।