प्राधिकरण 250 परिवारों के लिए लगवाएंगा तीन लिफ्ट व हाईमास्ट लाइटें, प्रकिया शुरू
प्राधिकरण 250 परिवारों के लिए लगवाएंगा तीन लिफ्ट व हाईमास्ट लाइटें, प्रकिया शुरू
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अपनी महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं में लोगों की सुविधा के लिए दिन रात कार्य कर रहा हैं। प्राधिकरण अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वालें 250 परिवारों के लिए तीन लिफ्ट व हाईमास्ट लाइटें लगवायेंगे,जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एचपीडीए की आनंद विहार आवासीय योजना के एच- ब्लॉक में अलकनंदा अपार्टमेंट बना हुआ है। चार मंजिला इस अपार्टमेंट में करीब 250 परिवार रहते हैं। जिन्हें सीढ़ियों से प्रतिदिन चढ़ना-उतरा पड़ता है। लोगों को राहत देने के लिए 44.55 लाख रुपये से ब्लॉक डी, ई एवं एफ में आठ यात्री क्षमता की तीन लिफ्ट लगवाई जाएंगी। इसके अलावा आनंद विहार योजना स्थित कलक्ट्रेट परिसर व आसपास के क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 7.10 लाख से दो हाईमास्ट और दो सोलर लाइट लगवाई जाएंगी। साथ ही 2.42 लाख रुपये से योजना के एल-ब्लॉक में स्थित बालाजी मंदिर के पीछे ग्रीन बेल्ट में सूक्ष्म पौधरोपण के साथ ही चार वर्ष के लिए देखभाल भी कराई जाएगी।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नीतिन गौड़ ने बताया कि आनंद विहार में तीन कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। क्षेत्र में विकास कार्य उनकी प्राथमिकता है।