प्राधिकरण ने ध्वस्त की 20 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग, मचा हड़कम्प
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में हो रही 20 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। जिससे हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खालिद की एन०एच०-08 ग्राम सरूरपुर, 6500 वर्ग मी०, राम कुमार पाटी, मोहम्मद इसरत अली एवं फराहिम आदि द्वारा अठसैनी में लगभग 8800 वर्ग मी०, हिमानी, देवेन्द्र कुमार एवं सुलेमान की दोतई, मेरठ रोड में लगभग 5000 वर्ग मी.में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त की।
इस अभियान में एई प्रथम गुप्ता, मोहम्मद हसन एवं सुभाषचन्द्र चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / दिवास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करें अन्य प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
9 Comments