प्राची व दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से दसवीं में किया जनपद में टॉप,इंटर में ज्ञानव राणा ने किया
टॉप
हापुड़। मंगलवार को आए यूपी के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के रिजल्ट में जनपद में छात्रा प्राची व दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से दसवीं में टॉप किया। वहीं पिलखुवा के एक इंटर कालेज के छात्र ज्ञानव राणा ने
टॉप किया। शिक्षकों व परिजनों ने स्टूडेंट्स को बंधाईया दी।
जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड द्वारा 10 वीं व 12 वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया,जिसमें जनपद के एक भी स्टूडेंट्स ने प्रदेश में टाप में अपनी जगह नहीं बना सकें।
डीआईओएस उपाध्याय ने बताया कि पिलखुवा के केएमएसपीआईसीआर स्कूल से 12वीं कक्षा के छात्र ज्ञानव राणा ने 500 में से 479 अंक हासिल कर 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया, वहीं
वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा की छात्रा दीप्ति कोरी व जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुर डहाना की छात्रा प्राची ने 10वीं की परीक्षा
में 600 में से 575 अंक हासिल कर 95.83 प्रतिशत नंबर प्राप्त
कर जनपद टॉप किया है।
बच्चों की इस सफलता पर परिजनों व शिक्षकों ने बंधाईया दी है।
9 Comments