प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसीलदार द्वारा मांगा गया सुविधा शुल्क, निलंबित
गढ़मुक्तेश्वर। तहसील परिसर में फरियादी से सुविधा शुल्क मांगने के मामले में लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। एसडीएम विवेक यादव ने बताया कि तहसील में तैनात लेखपाल राजकुमार की एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें लेखपाल राजकुमार द्वारा किसी कार्य के लिए तीन सौ रुपये की सुविधा शुल्क मांगते हुए दिख रहे थे। जिसकी गंभीरता से जांच की गई और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी पाए जाने पर राजकुमार को निलंबित किया गया।
पहले भी हो चुका है निलंबित
फर्जी तरीके से भूमि में नाम दर्ज करने के मामले में आरोपी लेखपाल राजकुमार पहले भी निलंबित हो चुका है। लेकिन एक बार फंसने के बाद भी आरोपी ने सुधार नहीं किया और सुविधा शुल्क मांगने के मामले में फिर से निलंबित होकर घर बैठ गया। लोगों ने बताया कि कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से पूरा सरकारी महकमा बदनाम होता है, जो एक गंभीर मामला है।
3 Comments