News
खाद्य सुरक्षा विभाग ने किराने की दुकान में छापेमारी कर भरे सरसों का तेल और पिसी लाल मिर्च के सैंपल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने किराने की दुकान में छापेमारी कर भरे सरसों का तेल और पिसी लाल मिर्च के सैंपल
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक किराना स्टोर पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गढ़ नगर में आमिर किराना स्टोर से सरसों का तेल और पिसी लाल मिर्च के नमूने लिए गए।
टीम ने दोनों नमूनों को सील कर दिया है। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।