प्रदूषण व जहरीला धुंए से परेशान महिलाओं ने दिया धरना, जमकर किया हंगामा

हापुड़ (रुचि कोरी)।

हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में अंबेडकर तिराहा पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के सामने वाले रास्ते पर कूड़े के ढेर में गुरुवार की देर रात किन्ही कारणों से आग लग गई। आग लगने से पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया और धुआं फैल गया। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में किया लेकिन क्षेत्र प्रदूषित हो गया। जहरीली हवा से लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया और नगर पंचायत बाबूगढ़ से मामले में स्थाई समाधान करने की मांग की।स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कूड़े में आग लगती रहती है जिसकी वजह से निकलने वाला धुआं हवा को भी जहरीला बना देता है। हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। भले ही दमकल विभाग और पुलिस ने मिलकर कड़ी मशक्कत कर आग को काबू में कर लिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आग लगने के पीछे की वजह क्या है? वहीं आपको बता दें जिस समय कूड़े में आग लगी तो इससे उठने वाला धुआं हाईवे पर आ गया जिसकी वजह से वाहनों चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस मोके पर पवन, शेखर चौधरी, गौतम, बबीता, सत्यम, गोविंदा, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version