प्रत्येक कार सेवक के संघर्ष की छोटी-छोटी कड़ियां ने मिलकर जन्मभूमि आंदोलन को एक विराट रूप दिया – डॉ.विकास अग्रवाल ,कार सेवकों का किया सम्मान
हापुड़।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन के कार सेवकों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि
प्रत्येक कार सेवक के संघर्ष की छोटी-छोटी कड़ियां ने मिलकर जन्मभूमि आंदोलन को एक विराट रूप दिया, जिसका परिणाम मोदी और योगी की सरकारों में एक भव्य राम मंदिर के रूप में हमें मिला है और सौभाग्य की बात है कि यह कल्पनातीत उपहार हम अपनी नई पीढ़ी को दे रहे हैं।
इस मौकें पर रविंद्र गुर्जर , राजेंद्र गुर्जर , पवन आर्य , नरेंद्र आर्य ,शशि गोयल , बृजेश सर्राफ सहित जनसंख्या समाधान समाधान फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी बंधु एवं बहनें उपस्थित रही।