प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाएं विकसित होती हैं-डॉ. पायल गुप्ता ,दिव्य राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में “उड़ान एसोसिएशन – सपनों को एक नया जीवन” तथा”आर्यवर्त योग कुलम के तत्वाधान में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिव्य राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ निशा रावत,लीगल प्रोबेशन अधिकारी महिला एवं बाल कल्याण विभाग हापुड़, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहीं, तथा उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जागरूक रहने व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
तथा साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा डॉ पायल गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का विकास होता हैं।
इस मौकें पर शिवा प्राथमिक विघालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल व नगर महामंत्री रितिक त्यागी भी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में कबीर , वानिया , चंचल,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीक्षा,प्रिंसी व कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मानविक, शिवन्या, व चाहत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जे एम एस कॉलेज की प्राची ने सर्वोत्तम राखी पुरस्कार प्राप्त किया,
.. डॉ निशा रावत,लीगल प्रोबेशन अधिकारी , व डॉ पायल गुप्ता ,जे एम एस के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष सिंघल, उड़ान की अध्यक्ष शहवार , उपाध्यक्ष गरिमा त्यागी, आर्यव्रत योग कुलम के रोहन आर्य ने सभी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया ।।
जे एम एस के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष सिंघल ने उड़ान एसोसिएशन व आर्यवर्त योग कुलम का धन्यवाद किया तथा इस तरह के आयोजन करते रहने के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में "उड़ान एसोसिएशन " हापुड़ जिले इकाई की अध्यक्ष व जे एम एस की प्रवक्ता , श्रीमती शाहवार ने कहा कि सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई राखियां सैनिकों के लिए डाक द्वारा भेजी जाएंगी।
इस कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन अग्रवाल को उड़ान व आर्यवर्त की ओर से सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।
आर्यवर्त योग कुलम की ओर से आचार्य रोहन आर्य जी ने सभी उपस्थित अतिथिगण का पुष्प गुच्छ दे कर सम्मान किया ।
हापुड़ योगा एसोसिएशन
इस कार्यक्रम में योगिनी शिवानी शर्मा, रश्मि जी ने कार्यक्रम का संयोजन किया।आदिल ,शाहरुख,सादान, सादान, संतोष आदि ने सक्रीय रूप से भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शिवा प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन अग्रवाल जी , जागृति शर्मा,मीनाक्षी अग्रवाल सीमा आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त शाहवार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
7 Comments