पैट्रोलकर्मी मारपीट कांड़ में भाजपा विधाय क का गनर लाईनहाजिर

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सदर बीजेपी विधायक की गाड़ी में कम पैट्रोल को लेकर हुए विवाद में विधायक के गनन का व्यवहार अनुचित मानते हुए एसपी ने सीओ सिटी की जांच के उपरांत लाईनहाजिर कर दिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद के सदर बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती रविवार को बाबूगढ़ छावनी के गांव दयानतपुर अपने गनर कांस्टेबल अतुल कुमार व नामित सभासद अजय भास्कर के साथ जा रहे थे,तभी डीएम आवास के बराबर स्थित रिलायंस पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल लेनें के लिए गाड़ी रोक दी।
आरोप हैं कि पूरे पैसे लेनें के बाद पम्पकर्मी ने गाड़ी में कम पैट्रोल भरा और बतनमीजी व गाली गलौज देनें लगा। मामलें में बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती की मौजूदगी में उनके गनर अतुल व नामित सभासद अजय भास्कर ने विवाद होनें पर पैट्रोलकर्मी रोहित की जमकर पिटाई की। सोमवार को मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई।
एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सीओ सिटी वैभव पांड़े की जांच के उपरांत विधायक विजयपाल के गनर अतुल कुमार का व्यवहार प्रतिकूल व छवि खराब करनें वाला था,जिस कारण गनन को लाईनहाजिर कर पूरे जांच प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी हैं।

उधर विधायक ने बताया कि पैट्रोलकर्मी ने तीन हजार के पैट्रोल की जगह 25 सौ का पैट्रोल भरा । विरोध करनें पर गालीगलौज व बतनमीजी की । जिसके बाद उनकी सुरक्षा को देखते हुए गनन व सभासद ने हाथापाई की। जिसमें उन्होंने अपने लोगों को रोका था। उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया था।

Exit mobile version