पूर्व विधायक ने की भीषण गर्मी में हापुड़ से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक ए०सी० बसों के संचालक की मांग

पूर्व विधायक ने की भीषण गर्मी में हापुड़ से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक ए०सी० बसों के संचालक की मांग

हापुड़ । हापुड़ मुख्यालय से नोएडा वाया NH 09 से हजारों की तादात में दैनिक यात्रियों का आना जाना रोडवेज बसों के माध्यम से होता है, जिसके परिणामस्वरूप हापुड़ डिपो इस रूठ से राजस्व प्राप्त करने में ज्यादातर प्रथम रहता है जो कि हापुड़वासियों के लिए भी हर्ष का विषय है| अब गर्मी भी आ चुकी है परंतु हापुड़ से नोएडा वाया NH 09 जाने वाली यात्रियों को इस रूट पर इलेक्ट्रॉनिक ए०सी० बसों की सुविधा नहीं मिल पाई है जबकी मुख्यता दोपहर के समय में यात्रियों को रोडवेज बस में भीषण गर्मी में आना पड़ता है। पूर्व में हापुड जनपद के पिलखुवा नगर तक ए0सी0 बस का संचालन होता था वो भी अब बंद हो चुका है! ए0सी0 बसों को पुनः शुरू कराकर हापुड़ सदर से नोएडा तक चलवाया जाए तो हापुड़ डिपो के इस रूट पर राजस्व प्राप्ति में अत्यधिक वृद्धि होगी एवं दैनिक यात्रियों को भी लाभ होगा।
अतः आप से जनहित में निवेदन है कि यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए इस गर्मी के मौसम में हापुड़ से नोएडा रुट पर ए०सी० इलेक्ट्रिक बसो को चलाने की मांग की।

Exit mobile version