पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर कलाम की पुण्य तिथि पर लोगों ने दी
श्रद्धांजली

हापुड़ ‌ । पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर कलाम की पुण्यतिथि के अवसर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी द्वारा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को समर्पित संस्था है, संस्था द्वारा पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के नाम पर कई निर्माण व विकास कार्य कराए गए हैं।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डाक्टर कलाम के भारत को दिए गए अतुलनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेंद्र तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक सरोज, सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी, अमित, सुनील कुमार, दीपक आदि नै श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डॉ सुनील कुमार त्यागी ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज जो भारत का डंका पूरे विश्व मै बजता है यह सब कलाम साहब की देन थी जिन्होंने मिसाइल का आविष्कार कर भारत को मजबूत किया जिससे और देश भारत के सामने थर थर कांपते हैं, इस मौके पर एसीएमओ डॉ के पी सिंह, डॉ प्रवीण शर्मा ,डीआईओ डॉ संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार आदि ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा एडवोकेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एनडीए द्वारा कलाम साहब को 2002 मै राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जिसके फलस्वरूप कलाम साहब भारत के राष्ट्रपति बने,जिन्होंने अपना पूरा कार्यकाल देश के लिए समर्पित किया,जिनको देश हमेशा याद रखेगा, इस मौके पर पूर्व विधायक गढ कमल सिंह मलिक,जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया,पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल , सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, आशीष राणा, रवीश चौहान, अमित त्यागी आदि ने पूर्व राष्ट्रपति साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कीपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की अष्टम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा गरीब यतीम बैसहाराओ के लिए नि शुल्क डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटी अस्पताल संचालित करने के साथ साथ उनकी स्मृति में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ग्रीन बेल्ट पार्क भी बनवाया गया है यही नहीं उनकी मांग पर उत्तर प्रदेश शासन व नगर पालिका परिषद हापुड के द्वारा बोर्ड बैठक में स्वीकृत कर कमेला मदरसा रोड का नाम भी डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मार्ग रोड रखा गया है, और जनपद में तैयार एक राजकीय इंटर कॉलेज का नाम भी जिला विधालय निरीक्षक हापुड़ के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय इंटर कॉलेज रखने का प्रस्ताव भी भिजवा दिया गया है, और समय-समय पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण अभियान, हेल्थ कैंप, आदि अनेकों जन‌जागरूकता अभियान आदि सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे हैं।

इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, प्रबंधक आसिफ मेवाती, कोषाध्यक्ष डॉ दिलशाद अली, डिप्टी मैनेजर वसी मोहम्मद, आरिफ त्यागी, डॉ जमीर, कामरान खान, डा आमिर , डॉ आमिर ,अमजद, डॉ शाहरुख, इरफान खान, कैफ सैफी, मो अहमद, राशिद अली आदि सोसायटी के पदाधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version