News
पुलिस ने मुठभेड़ में दो गौकशों को किया गिरफ्तार,जिंदा पशु व उपकरण बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु कटान करने वाले दो गौकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर दो जिन्दा प्रतिबन्धित पशु व पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि
धौलाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु कटान करने वाले दो गौकशों गाजियाबाद के मसूरी निवासी शादाब व आलम को ग्राम पिपलैडा फुरकान की मार्किट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दो जिन्दा प्रतिबन्धित पशु व पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।