News
पुलिस ने तीन कुंटल बूंदी के लडूओं के साथ द ो लोगों को किया गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
पुलिस ने पंचायत चुनावों में बोटरों को लुभालनें के लिए दो वाहनों में ले जा रहे तीन कुंटल बूंदी के लड्डुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
सिम्भावली थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने के हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने वोटरों को लुभाने हेतु ले जाये जा रहे 3 कुन्टल 20 किलोग्राम बूंदी के लड्ू एक छोटा हाथी व एक अल्टो कार सहित दो अभियुक्तों सिम्भावली निवासी मुनसैद ,अकरम
को किया गिरफ्तार कर लिया।
10 Comments