हापुड़। निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने धौलाना क्षेत्र में एक के तंमचे फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 30 बने व अधबने तंमचे,पोनिया व उपकरण बरामद बरामद किए हैं।
पिलखुवा सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि धौलाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में तंमचे बनानें की फैक्टरी की सूचना पर धर्म कांटे के पास तंमचे बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर तीन हथियार तस्कर धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा निवासी शहजाद उर्फ मुंडरी, शहजाद व अफजाल को गिरफ्तार कर 18 तंमचे तैयार, नौ अधबने तंमचे, पोनिया, रिवाल्वर, उपकरण आदि बरामद किए ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफजाल व शहजाद उर्फ मुंडरी हिस्ट्रीशीटर है। जिन पर विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि तस्कर एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में आन डिमांड तमंचे, रिवाल्वर 15 से 18 हजार रुपए में बेचते थे।