पुलिस ने जनपद में आपरेशन आल आउट अभियान चलाकर 12 घंटे में 24 से अधिक वारंटियों को किया गिरफ्तार,मचा हड़कंप

हापुड़। जनपद में हापुड़ पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आपरेशन आल आउट अभियान चलाकर 12 घंटे में 24 से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया,जिससे बदमाशों में हड़कंप मच गया।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद में फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध आपरेशन आल आउट अभियान चलाकर 12 घंटे में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में मोतीकालोनी निवासी जरीना, मोहल्ला सिदार्थ नगर निवासी ऋषिपाल, आदर्श नगर कालोनी निवासी शेरू, ग्राम सरावा निवासी मेहराज, शिब्बू, ऊंजा काजीवाड़ा निवासी सलमान व देहात क्षेत्र में भीमनगर निवासी अभिषेक उर्फ चिक्कू, कोटला सादात निवासी ललित, बाबूगढ़ के गांव
ग्राम छपकौली निवासी कूड़े व
बहरामपुर बाढ़ली निवासी फरमान को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि थाना पिलखुवा क्षेत्र में पिलखुवा के ग्राम अतरौली निवासी विनीत चौहान, धौलाना पुलिस ने मोहल्ला मजीदपुरा निवासी इरफान, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कुमावली थाना गजरौला निवासी धनवंतरी, सिंभावली पुलिस ने गांव भोवापुर निवासी सतवीर, गांव अनूपुर डिबाई निवासी उम्मेद, गांव फुल्हेड़ा निवासी बिजेंद्र, जगवीर, विजेंद्र, राजेश, अजय, कालू, ग्राम कुराना निवासी मोहित, रोहित को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा बहादुरगढ़ क्षेत्र में गांव सदरपुर निवासी कालीचरण, ग्राम जखैड़ा निवासी सतीश को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version