News
पुलिस ने किया ऑनलाईन ठगी का भंड़ाफोड़, एक गिर फ्तार
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक ट्रक ड्राईवर के खातें से आनलाईन पे फोन एप्लीकेशन के माध्यम से 99 हजार रूपये की 19 मार्च को ठगी हो गई थी।जिसकी रिपोर्ट थानें में दर्ज की गई थी।
सीओ सिटी वैभव पांड़े ने बताया कि मामलें में पुलिस ने गोवर्धन. निवासी तोफिक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया और 28 हजार रुपये ,मोबाइल, पेनकार्ड व अन्य सामान बरामद किया हैं।
13 Comments