पिलखुवा में हुआ विराट कवि सम्मेलन, कविवर कृष्ण मित्र सम्मान से कवि श्रीकांत श्री को किया सम्मानित


हापुड़।

राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कवि सम्मेलन में देहरादून उत्तराखंड से आमंत्रित वीर रस के बड़े कवि श्रीकांत श्री जी को कविवर कृष्ण मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया।
कृष्ण मित्र जी इस देश के कोच की धारा के बड़े सशक्त हस्ताक्षर रहे हैं जिन्होंने 70 वर्ष तक हिंदी कविताओं के मंचों पर अपनी कविताओं से देशभक्ति की अलख जगाई है कवि पर कृष्ण मित्र चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उनके सुपुत्र हिमांशु लव जी इस कवि सम्मेलन में कभी श्रीकांत को शाल उड़ाकर एक स्मृति चिन्ह एवं 31 000 हजार की राशि से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल धौलाना क्षेत्र के विधायक धर्मेश सिंह तोमर, हिंदी अकादमी के सचिव ऋषि शर्मा , श्रीमती राजा रानी गर्ग डॉ अर्जुन सिसोदिया राष्ट्रीय कवि सुनील घर एवं अन्य गणमान्य लोक उपस्थित रहे इस कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि कवि मोहित शौर्य के द्वारा किया गया।

Exit mobile version