हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। थाना पिलखुवा व एसओजी टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए बाद पुलिस मुठभेड़ 02 घायलों सहित 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से एक टाटा पिकअप, पशु,तंमचे बरामद किए।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर है, जो हापुड एवं आसपास के जनपदों से पशु चोरी एवं अन्य अपराध कारित करते। जिनके विरूद्ध विभिन्न जनपदों में हत्या / चोरी / पुलिस मुठभेड़ आदि से सम्बन्धित करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना पिलखुवा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए बाद पुलिस मुठभेड 2 घायलों सहित कुल 4 बदमाशों नईम पुत्र सत्तार निवासी खिवाई, थाना सरूरपुर, मेरठ। (घायल),आसिफ पुत्र अतीक निवासी ग्राम निडोरी, थाना मसूरी, गाजियाबाद। (घायल) , मोहसीन पुत्र शौकीन निवासी उमर गार्डन कालौनी, थाना लिसाडीगेट, मेरठ, अनीस पुत्र रफीक निवासी शालीमार कालौनी, लिसाडीगेट मेरठ मूल निवासी बडका बडौत, बागपत को गिरफ्तार कर पशु,तंमचे, कैंटर बरामद किए।