पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,तीन घायल
पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,तीन घायल
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद के समझौते के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा निवासी अनस और शाहरूख के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।
समझौते के लिए अनस अपने पिता शौकिन के साथ शाहरूख के घर पहुंचे, जहां मोहल्ले के कुछ लोग भी मौजूद थे। अचानक शाहरूख, दानिश और सुल्तानपुरी दिल्ली निवासी आमिर तथा कुछ अज्ञात लोगों ने डंडों और निर्माण उपकरणों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए मोबिन को भी नहीं बख्शा गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।