fbpx
ATMS College of Education
BabugarhGarhHapurNewsUttar Pradesh

पाबंदियों के बावजूद भी नहीं रूक रही हाईवे पर अवैध वसूली

हापुड़। हाल ही में पशुओं से लदे ट्रकों से धन उगाही के वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी द्वारा चार पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की उगाही के कुछ और वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो एनएच 09 पर सिंभावली और देहात थाना क्षेत्र के बीच के बताए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

एक फरवरी को नेशनल हाईवे-09 पर गढ़ और बाबूगढ़ पुलिस जीपों द्वारा पशुओं से लदे वाहनों से अवैध उगाही के वीडियो वायरल हुए थे। इनका संज्ञान लेते हुए एसपी ने गढ़ और बाबूगढ़ हाईवे पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। जिसके साथ साथ हाईवे मोबाइल की गाडि़यों पर तैनात चालकों को बदलने के निर्देश भी दिए थे।

इसके बावजूद हाईवे पर अवैध उगाही नहीं रुक रही है। चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बावजूद उगाही के कुछ और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो सिंभावली और देहात थाना क्षेत्र के बीच के बताये जा रहे हैं। वीडियो में पशुओं से लदे वाहन पुलिस जीप के पास धीमे होते हैं और रुपये फेंककर आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि ट्रक के पीछे चल रही कार वीडियो बनाने के कारण रुकती है तो पुलिसकर्मी में सकपका जाते हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो इसी शनिवार की है। एसपी अभिषेक वर्मा ने कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। वीडियो सही पाई जाती है तो आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

6 Comments

  1. Pingback: kojic acid soap
  2. Pingback: hihuay
  3. Pingback: Weight Loss Pills
  4. Pingback: Sarah’s Silks
  5. Pingback: dultogel 4d
  6. Pingback: Jaxx Liberty

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page