पर्यावरण को बचानें आगे आया रोटरी क्लब सैट्रल ,रेलवें पार्क में किया पौधारोपण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ का रोटरी क्लब सेंट्रल पर्यावरण को बचानें के लिए आगे आया हैं। क्लब के सदस्यों ने रविवार को रेलवे पार्क में पौधारोपण कर वृक्षों को बचानें का संकल्प लिया। हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में आज सुबह रोटरी क्लब हापुर सेंट्रल की ओर से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रेलवे पार्क में नीम,बड, तुलसा, गुलाब , चमेली तथा पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले अनेक पौधे लगाए गए । अध्यक्ष नितिन गुलाटी व सचिव सरजीत सिंह चावला ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है लोगों को इसके प्रति जागरूक होना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर सभी रोटेरियन ने अपना योगदान दिया। जिसमें रोटेरियन मनोज कर्णवाल , एम एल दुआ ,विपिन सचदेवा ,महेंद्र शर्मा , हरीश छाबड़ा , तनेजा , प्रदीप तनेजा , नीरज गुप्ता , अनिल आनंद ,अमित आहूजा , कपिल अरोड़ा ,नवीन जिंदल ,रोमी सूरी , डॉ. अशोक ग्रोवर , पवन गर्ग उपस्थित थे ।

Exit mobile version