परिवार से बिछड़ें तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने परिवार से मिलवाया
November 16, 2021
11 350 Less than a minute
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। कार्तिक मेलें में परिवार के साथ आए तीन मासूम बच्चें परिवार से बिछड़ गए। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने बच्चों की खोजबीन कर उन्हें बरामद कर परिजनों से मिलवाया।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2021 में हरियाणा व हापुड़ से गंगा स्नान करने आये परिवारों से मेले में बिछड़े 2 मासूम बच्चों व एक मासूम बच्ची को “खोया-पाया केंद्र” द्वारा सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।जिससे परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।कार्तिक मेलें में परिवार के साथ आए सात मासूम बच्चें परिवार से बिछड़ गए। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने बच्चों की खोजबीन कर उन्हें बरामद कर परिजनों से मिलवाया। गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2021 में मेरठ,अलीगढ़ ,गौतमबुद्धनगर व हरियाणा से गंगा स्नान करने आये परिवारों से मेले में बिछड़े 4…
एक ही रात में परिवार से बिछड़े 20 बच्चों को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,चेहरों पर आई मुस्कान हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्र में मेला देखनें आए 20 बच्चें अपने परिवार से बिछड़ गए। पुलिस ने बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि…
घर से गुम हुए मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया हापुड़। कोतवाली पुलिस ने घर से गुम हुए मासूम को उसके परिजनों से मिलाया, वही अपने गुम हुए बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और परिजन पुलिस का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे है।…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
11 Comments