हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में चोरों ने शादी में गए एक मेडिकल कर्मचारी के बंद पड़े मकान में घुसकर घर में रखें लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के सरस्वती मेडिकल कॉलेज की महिला कर्मचारी प्रीति शैलेष फार्म में किराए के मकान में रहती है।छोटी बहन की शादी होने के कारण वह परिवार सहित ताला लगाकर गांव शाहपुर फगौता
आई थी।
चोरों ने रात्रि में बंद मकान में घुसकर
घर में रखें लाखों रुपये कीमत के गहने और नकदी चोरी कर ले गए।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जायेगी।