परिवार को बेहोश कर नाबालिग एक लाख रुपए लेकर घर से हुई फरार
परिवार को बेहोश कर नाबालिग एक लाख रुपए लेकर घर से हुई फरार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक नाबालिग अपने परिजनों को बेहोश कर घर में रखी एक लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 28 नवंबर की सुबह जब वह और उनके परिजन सोकर उठे, तो उनकी 14 साल की बेटी घर पर नहीं थी। इस दौरान उन्हें रसोई में नींद की दवा का खाली पत्ता रखा मिला। इसके अलावा कमरे में रखी अलमारी का ताला खुला था और उसमें रखी एक लाख से अधिक की रकम गायब मिली। तलाश करने के दौरान पता चला कि बेटी को पड़ोसी युवक अपने साथ ले गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए किशोरी व आरोपी की तलाश की जा रही है।