पड़ोसी युवती को दोस्त की मदद से भगा ले गया युवक, एफआईआर दर्ज
हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती को मोहल्ले का ही एक युवक अपने दोस्त की मदद से अपहरण कर बाइक से ले गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक नवंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे उसकी पुत्री को मोहल्ले का ही युवक अपने दोस्त की मदद से बाइक से अपहरण कर ले गया। उन्होंने परिजनों के साथ पुत्री को संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन पुत्री को कोई सुराग नहीं लगा। पुत्री के साथ अनहोनी की घटना न हो इसके लिए थाने पहुंचकर शिकायत की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जायेगा।