हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद का हापुड़ स्थित एकमात्र पक्षियों के अस्पताल में शनिवार को चिकित्सा के उपरांत चार पक्षियों को स्वस्थ कर वापस उनके घर भेजनें के लिए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आसमान में उड़ाकर विदा किया।
जानकारी के अनुसार जैन समाज द्वारा पक्षियों का एक अस्पताल हापुड़ के कसेरठ बाजार में स्थित हैं,जहां रोजाना घायल पक्षियों का इलाज निःशुल्क किया जाता हैं।
शनिवार को पक्षियों के अस्पताल में चार पक्षियों को स्वस्थ करके तुषार जैन और वैभव गुप्ता (पाइप वाले) ने आसमान में उड़ाकर उनके घर के लिए विदा किया।

Like this:
Like Loading...
हापुड़। नगर के कसेरठ बाजार स्थित जनपद का एकमात्र निशुल्क पक्षियों का अस्पताल चलाया जा रहा है जहां पर आज शनिवार को 16 पक्षी इलाज के उपरांत स्वस्थ होने पर वापिस उन्हें घर भेजने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आसमान में उड़ाकर स्वतंत्र किया । अस्पताल में रोजाना घायल…

हापुड़। जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में घायल परिंदों का इलाज कर उन्हें नया जीवन दिया जा रहा है। इलाज के बाद स्वस्थ हुए 18 पक्षियों को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने उड़ाकर आजाद किया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने अस्पताल की समिति का प्रोत्साहन करते हुए…

पक्षियों के अस्पताल में इलाज के लिए आए घायल कोयल व बाज के बच्चें को किया दिल्ली रैफर हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। हापुड़ जिले में एकमात्र दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षियों का अस्पताल में घायल कोयल व बाज के बच्चें को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां…
Follow Us
8 Comments