पक्षियों के अस्पताल में इलाज के लिए आए घायल कोयल व बाज के बच्चें को किया दिल्ली रैफर
पक्षियों के अस्पताल में इलाज के लिए आए घायल कोयल व बाज के बच्चें को किया दिल्ली रैफर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ जिले में एकमात्र दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षियों का अस्पताल में घायल कोयल व बाज के बच्चें को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हड्डी टूटने के कारण उन्हें दिल्ली रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आसमान से नीचे सड़क पर गिरने से बाज के बच्चें व कोयल घायल हो गए थे । लोगों ने रेस्क्यू कर कसेरठ बाजार में चल रहे जैन समाज के पक्षियों के अस्पताल में भर्ती करवाया।
संस्था के अध्यक्ष विनीत जैन, महामंत्री राजीव जैन व कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने बताया कि कोयल की टांग की हड्डी व बाज़ के बच्चे की बाजू टूटनें के कारण उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जिलें के एक मात्र पक्षियों के अस्पताल में रोजाना घायल पक्षियों का निःशुल्क इलाज किया जाता है।