News
नेशनल हाईवें-9 पर मेरठ एसटीएफ ने पकड़ी लाखों रूपए की शराब की खेप,ट्रक बरामद
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर मेरठ एसटीएफ व पिलखुवा पुलिस ने पर टोल टैक्स के निकट लाखों रूपए की शराब से भरा एक ट्रक पकड़ चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
गुरुवार की शाम को एक ट्रक छिजारसी टोल प्लाजा पार कर हापुड़ की और आ रहा था। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर मेरठ की एसटीएफ, आबकारी विभाग व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ट्रक को टोल प्लाजा से आगे रोक लिया। ट्रक की जांच के दौरान अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटी बरामद हुई।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि शराब व अन्य सामान की गिनती कराई जा रही है, उसके बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।