नेशनल हाईवें-9 पर कई वाहनों की आपस में हुई टक्कर,एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल,अस्पताल में भर्ती
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर बस,ऱोडवेज,कार व ट्रालियों की हुई टक्कर में एक दर्जन से ज्यादा लोग.घायल हो गए ,जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसों के कारण लगे जाम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में उपेडा बाईपास पर देर रात उत्तराखंड डिपो की बस और सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इस दौरान अन्य वाहन भी इस हादसें के कारण आपस में भिड़ गए। मौकें पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाकर जाम खुलवाया।
उधर गुरुवार सुबह बाबूगढ़ के नेशनल हाईवें-9 पर कुचेसर चोपला के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार दिल्ली निवासी रोहित वर्मा, अनुष्का वर्मा और रीता वर्मा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ।
6 Comments