नेशनल हाईवें-334 पर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दादा पोती की मौत
हापुड़।
हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हापुड़ बाईपास पर कार की टक्कर लगने से खरखौदा क्षेत्र के गांव अतराड़ा के चौकीदार नसीमुद्दीन (60) और उनकी पोती (18) मुस्कान की मौत हो गई तथा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव अतराड़ा निवासी ग्राम चौकीदार नसीमुद्दीन शनिवार को अपनी बीमार वर्षीय पोती मुस्कान और बेटे मोहसिन के साथ बाइक से हापुड़ चिकित्सक के यहां इलाज कराने गए थे। दोपहर लौटते समय वे धनौरा कट से हापुड़ मेरठ बाईपास से जाने लगे।
बाइक चला रहे मोहसिन ने बाइक जैसे ही बाईपास पर चढ़ाई तो सामने से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान भीड़ ने
आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। बाद में तीनों घायलों को मेरठ के अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।
कुछ समय बाद ही नसीमुद्दीन की भी मौत हो गई। मोहसिन की हालत भी गंभीर बनी हुई है।