निकाय चुनाव के चलते हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जनपद में 33 अपराधियों सहित 143 अपराधी किए गए जिलाबदर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस ने जनपद हापुड़ की सीमा से 03-03 माह के लिए 33 शातिर अपराधी निष्कासित/जिलाबदर किए गए हैं, जबकि अभी तक कुल 143 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है ।
एसपी दीपक भूकर.ने बताया कि
हापुड़ पुलिस द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव 2022 एवं जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ द्वारा आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को चिन्हित कर 24.11.2022 को 33 आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी है, जिसके परिपेक्ष में हापुड़ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर उक्त 33 जिला बदर अपराधियों को नोटिस तामील कराकर जिले की सीमा से निष्कासित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष में दिनांक 17.05.2022 से 110 आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। अभी तक कुल 143 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। हापुड़ पुलिस द्वारा गुण्डा / अपराधी किस्म के किसी व्यक्ति को बक्सा नही जायेगा ।
6 Comments