HapurNewsUttar Pradesh
नाले की सफाई के दौरान तोड़ी पाइप लाइन, बहा हजारों लीटर पानी
हापुड़। फ्री गंज रोड पर नगर पालिका परिषद की टीम शुक्रवार को नाले की सफाई के लिए पहुंची। इस दौरान पानी की पाइप लाइन टूट गई। जिससे सड़क पर जलप्रवाह होने लगा। जानकारी के बावजूद पालिका की टीम पाइप लाइन की मरम्मत करने के लिए नहीं पहुंची। अब तक हजारों लीटर पानी बर्बाद हो चुका है।
शुक्रवार को लोग पाइप लाइन का फोटो सोशल मीडिया पर डालकर नगर पालिका पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। पालिका एई जल धर्मेन्द्र सत्संगी का कहना है कि जानकारी नहीं है। पाइप लाइन को जल्द ठीक करा दिया जायेगा।
186 Comments