नाबालिग का अपहरण कर युवक हुआ फरार

पीड़ित पिता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी मां के साथ शुक्रवार को अपनी मां के साथ घास लेने के लिए जंगल में गई थी। इसी बीच मां-बेटी अलग-अलग स्थानों से घास ले रहे थे। काफी देर बीतने के बाद भी नाबालिग ना तो अपनी मां के पास पहुंची और ना ही घर। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब परिजनों को किशोरी नहीं मिली तो इसी बीच उन्हें पता लगा कि कोई अज्ञात युवक उनकी पुत्री को बाइक पर बैठाकर अपहरण करके ले गया है। इस मामले में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रीही है।

Exit mobile version