नव निर्वाचित सभासदों का पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया
-नव निर्वाचित सभासदों ने राजनीति के प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया:अवनीश
-नव निर्वाचित सभासद अपने वार्डों को आदर्श वार्ड बनाये:मनोज वाल्मीकि
हापुड़-28 मई
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न वार्डों से सभासद पदों पर जीते नव निर्वाचित सभासदों का जनता द्वारा स्वागत करने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य के निवास पर नव निर्वाचित सभासदों का पगड़ी,माला पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर व महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंटकर कर भव्य स्वागत किया।
मेरठ रोड आवास विकास कालोनी में यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि के निवास स्थान पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें वाल्मीकि व अन्य समाज से चुने गये सभासद आदित्य सूद पुत्र भगत सिंह,सभासद संजीव,वाल्मीकि,सभासद संदीप वाल्मीकि व रुद्राक्ष त्यागी पुत्र शशांक मुनि त्यागी का पगड़ी,माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंटकर कर भव्य स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने नव निर्वाचित सभासदों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया है। जिसमें वह अच्छे ढंग से जनता की सेवा कर राजनीति में उच्च पदों पर भी विराजमान हो सकते है।
यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने नव निर्वाचित सभासदों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने वार्डों में जाकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराये। और पांच वर्षों में अपने वार्डों को आदर्श वार्ड बनाये।
नव निर्वाचित सभासदों ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा जनता से जो वादे किये गये है,वह उन्हें पूरा कराने का प्रयास करेंगे। और जनता की उम्मीदों पर खरा भी उतरेंगे।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा,चेतन आनंद जैनवाल,मनोहर लाल,राजेन्द्र त्यागी,शशांक जैनवाल ,आयुष,अरुण,आदि उपस्थित थे। नव निर्वाचित सभासदों का पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया
-नव निर्वाचित सभासदों ने राजनीति के प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया:अवनीश
-नव निर्वाचित सभासद अपने वार्डों को आदर्श वार्ड बनाये:मनोज वाल्मीकि
हापुड़-28 मई
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 में हापुड़ नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विभिन्न वार्डों से सभासद पदों पर जीते नव निर्वाचित सभासदों का जनता द्वारा स्वागत करने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य के निवास पर नव निर्वाचित सभासदों का पगड़ी,माला पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर व महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंटकर कर भव्य स्वागत किया।
मेरठ रोड संजय विहार आवास विकास कालोनी में यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि के निवास स्थान पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाल्मीकि व अन्य समाज से चुने गये सभासद आदित्य सूद पुत्र भगत सिंह,सभासद संजीव,वाल्मीकि,सभासद संदीप वाल्मीकि व रुद्राक्ष त्यागी पुत्र शशांक मुनि त्यागी का पगड़ी,माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर व महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंटकर कर भव्य स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने नव निर्वाचित सभासदों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की प्रथम पाठशाला में प्रवेश किया है। जिसमें वह अच्छे ढंग से जनता की सेवा कर राजनीति में उच्च पदों पर भी विराजमान हो सकते है।
यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने नव निर्वाचित सभासदों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह अपने वार्डों में जाकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराये। और पांच वर्षों में अपने वार्डों को आदर्श वार्ड बनाये।
नव निर्वाचित सभासदों ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा जनता से जो वादे किये गये है,वह उन्हें पूरा कराने का प्रयास करेंगे। और जनता की उम्मीदों पर खरा भी उतरेंगे।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा,चेतन आनंद जैनवाल,मनोहर लाल, मनीष, जनार्दन,राजेन्द्र त्यागी,शशांक जैनवाल ,आयुष,अरुण,आदि उपस्थित थे।
6 Comments