नगर में 21 अप्रैल को निकाली जाएगी महावीर भगवान की चांदी की पालकी यात्रा
हापुड, तुषार जैन
श्री दिगंबर जैन समाज के कार्यकारिणी की बैठक जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता मे तहसील चौपला पर एक रेस्टोरेंट पर सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी 21 अप्रैल को प्रातःकाल आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से पालकी यात्रा निकाली जायेगी, जो कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा,गोल मार्किट सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी,बजार बजाजा होते हुए वापिस आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त होगी,मन्दिर जी पर विशेष रोशनी, भव्य आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को अन्तिम रुप दिया गया। बैठक मे संरक्षक प्रमोद जैन, सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन, पुलकित जैन ,नितिन जैन, अशोक जैन,आकाश जैन, सुरेश चन्द जैन सुशील जैन, हिमांशु जैन,अनिल जैन, आर के जैन टप्पू जैन विकास जैन अर्चित जैन, राजीव जैन, अकिंत जैन और तुषार जैन उपस्थित थे।