नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित करनें की मांग,अग्रवाल महासभा ने प्रमुख सचिव को भेजा पत्र
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की चारों नगर पालिका व पंचायत के अध्यक्ष पद की सीट रिजर्व होनें से क्षुब्ध अग्रवाल महासभा ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेज आरक्षण पर पुनर्विचार करके उसे सामान्य करनें की मांग की हैं।
महासभा के जुड़ें विजय अग्रवाल, पुनीत गर्ग,संजीव कृष्णा ,मधुर कंसल आदि ने प्रमुख सचिव को भेजें ज्ञॉपन में कहा कि निर्वाचन लखनऊ द्वारा अधिसूचना के अनुसार जनपद हापड में नगरपालिका परिषद हापुड के अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित किया गया है, जो कि नियमानुसार नहीं है। जो 1995 से 2017 तक उक्त नगर पालिका अध्यक्ष की सीट अनुसूचित महिला जाति रही है। केवल 2017 मे उक्त सीट को सामान्य आरक्षित किया गया था जबकि उक्त सीट को नियमानुसार व चकानुसार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना चाहिये ।
उन्होंने मुख्य सचिव से हापुड़ पालिका सीट सामान्य वर्ग में आरक्षित कराने की मांग की हैं।
5 Comments