धीरखेड़ा की फैक्ट्रियों का भी गंदा कॉलोन ी में पहुंचनें से मौहल्लेंवासियों में रोष,कि या हंगामा
हापुड़। रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव तारेश्वर त्यागी मोदीनगर रोड स्थित जसरूप नगर कॉलोनी में पहुंचे,जहां उन्होंने कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं को सुना। जसरूप नगर कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में बारिश के समय जलभराव की समस्या रहती हैं। करीब 3-3 फीट तक पानी कॉलोनी में भर जाता हैं वही धीरखेड़ा औधोगिक क्षेत्र में लगी फैक्ट्रियों का दूषित पानी भी कॉलोनी में घुस आता हैं,यहां तक कि जलनिकासी के लिए भी कॉलोनी में कोई स्थान तक नहीं हैं। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि यहां कॉलोनी की सड़क भी काफी समय से जर्जर अवस्था में हैं। जिस पर भी जनप्रतिनिधि व नगरपालिका कोई ध्यान नही दे रहे हैं। सड़क की जर्जर अवस्था के कारण यहां के लोगों को आना जाना भी दुश्वार हो गया हैं। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इन समस्याओं की शिकायत कई बार उन्होंने नगरपालिका परिषद से की,लेकिन अभी तक समस्याओं का कोई समाधान नही निकला।
कॉलोनी के लोगों ने मांग की हैं कि जल्द से कॉलोनी के लोगों को समस्याओ से निजात दिलाई जाएं।
शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव तारेश्वर त्यागी ने कॉलोनी के लोगों को आश्वासन दिलाया हैं कि वे इस विषय में नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम से बात करेंगे और कॉलोनी के लोगों को समस्याओं को निजात दिलाएंगे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव व पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग भी उनके साथ मौजूद रहे।
7 Comments