News
दो शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध शराब बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने दो शराब तस्करो़ को गिरफ्तार कर 66 पव्वे अवैध शराब बरामद किए।
थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर तस्करों हापुड़ का जसरूपनगर निवासी गंगा शरण व लज्जापुरी निवासी विक्की को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 66 पव्वे अवैध शराब बरामद हुए हैं।
9 Comments