News
दो वाहन चोर गिरफ्तार,6 बाईकें व
दो वाहन चोर गिरफ्तार,6 बाईकें व
कटे हुए पार्ट्स बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
मोटर साइकिलों को चोरी कर उनके पार्ट्स को बेचनें वालें गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की 6 बाईकें व पार्ट्स बरामद किए।
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोरों
शाहवाज पुत्र असर मौहम्मद व
नासिर पुत्र नकी निवासी ग्राम मुरादपुर , सिम्भावली को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशानदेही से चोरी की 6 मोटर साइकिल, मोटर साइकिलों के कटे हुए पार्ट्स व एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि मोटर साइकिलों को चोरी करके ग्राम हाजीपुर थाना सिम्भावली में अपनी किराये की दुकान पर ले जाते थे और वहां पर मोटर साइकिलों को काट कर उनके पार्ट्स को अलग-अलग करके बेचते थे।
4 Comments