दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में पिता पुत्री की मौत,दो महिलाओं सहित तीन घायल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो बाईकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइकसवार पिता व मासूम पुत्री की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के परतापुर रोड पर सोमवार की देर शाम एक बाईक पर दंपत्ति व उसकी बेटी जा रहे थे, जबकि सामने से एक अन्य बाईक तेजरफ्तार से आ रही थी। अचानक ओवरटेक करनें के चक्कर में दोनों बाईकों में आपस में जबदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकसवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों व दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पिता बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि दो महिलाओं सहित तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना में मुरादनगर की कृष्णा कॉलोनी निवासी यशपाल व उनकी बेटी इंदू (9) की मौत हो गई, जबकि पत्नी पत्नी कौशल और दूसरी बाइक सवार शामली निवासी केशव, उसकी मां सविता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।