दो दशक से लापता चल रहा हिस्ट्रीशीटर हापुड़ से गिरफ्तार
हापुड़। बुलन्दशहर जनपद से 20 साल से लापता चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।
सिकन्द्राबाद चौकी प्रभारी कायस्थवाड़ा रवि वर्मा ने बताया कि 20 साल पूर्व गांव मंडावरा निवासी श्योराज सिंह पुत्र जगत सिंह अपनी चल अचल संपत्ति बेचकर चला गया था। रिकार्ड में उसे लापता दर्शाया जा रहा था। अफसरो के निर्देश पर लापता हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने का अभियान चलाया गया। जिसमें श्योराज सिंह को गांव बैजनाथपुर जनपद हापुड़ से खोज निकाला, जो परिवार के साथ बैजनाथपुर में रह रहा है और शुगर मिल में मजदूरी कर रहा है। पुलिस परिजनों के साथ उसे कोतवाली ले आई और उसका सत्यापन किया। सत्यापन के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे प्रत्येक माह कोतवाली आकर सत्यापन कराने को कहा है।
कोतवाली के रिकार्ड में 6 हिस्ट्रीशीटरों, का नाम लापता की सूची में दर्ज हैं। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लापता हिस्ट्रीशीटरों का पता लगाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।