देश की तरक्की के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरुरी-ज्योति सक्सेना
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ की साप्ताहिक मिलन के तहत ग्राम अछेजा हापुड़ में पिन्टु त्यागी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गयी।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, नगर महासचिव सुन्दर कुमार आर्य, मेरठ मंडल अध्यक्ष महिला विंग ज्योति सक्सेना सी०एल० शर्मा, सुनील तोमर ने जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया।जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता को समझाया ।
साथ ही यह भी बताया कि फाउंडेशन के संघर्ष में हम अपना योगदान किस प्रकार दे सकते हैं । सभा में उपस्थित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इस तथ्य को स्वीकारा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए. सभी साथियों ने एक स्वर में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये समर्थन किया ओर हमेशा जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. बैठक में मे उपेन्द्र त्यागी, सतीश त्यागी, अभिषेक त्यागी, विनीत त्यागी, भुरू त्यागी, प्रत्यक्ष त्यागी, रवि भाटी, राधेलाल तयागी, गजराज भाटी, आर्यन त्यागी, वेदप्रकाश त्यागी, सुनील त्यागी, रिनकु त्यागी, छिददा त्यागी , मुकेश त्यागी, अतुल त्यागी, प्रवीण त्यागी, अभिषेक त्यागी, आदित्य त्यागी , शेखर त्यागी, नत्थन त्यागी, बीनू त्यागी, विशेष लिफ़्टर, तुषार त्यागी, सुमित भाटी, सुभाष कश्यप, सुधाकर त्यागी, दीनदयाल, अशोक त्यागी, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित रहे
10 Comments