देवनंदनी अस्पताल में सांसद, विधायक, चेयरमैन ने किया कोविड-19 के टीके का फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में चलाये गये कोविड-19 के टीके का फॉलोअप कार्यक्रम का शुभारंभ मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल वहां पर टीका लगवाने के लिए आये हुए मरीजों से मिले तथा उनका हालचाल जाना और कहा कि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित और कारगर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संपूर्ण विश्व में अपना डंका बजा रहा है। जिस प्रकार कोरोना की दवाई में भारत ने जीत हासिल की है वह आज तक के इतिहास में कोई देश कर नहीं पाया है, यह एक सफल नेतृत्व का उदाहरण है।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि सभी को यह टीका अवश्य लगवाना चाहिए इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। कुछ विपक्षी इस टीके के विषय में गलत बोल रहे हैं क्योंकि वे केवल अपनी राजनीति चमकाना चाह रहे हैं। सच्चाई यह है कि देश के हित में उन्हें अपना हित नजर नहीं आता इसलिए इतनी सफलतम दवाई की भी चहुंओर बुराई करने में लगे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि देवनंदिनी अस्पताल के डॉक्टरों के आभारी हैं जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों में लॉकडाउन के दौरान भी निरंतर काम किया और अब टीकाकरण में भी हापुड़ की जनता के लिए विशेष भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल, सुधीर गोयल, डॉ शिवकुमार, राजीव अग्रवाल, पवन गर्ग, महेश तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version