News
देवनंदनी अस्पताल के चेयरमेन डॉ.श्याम कुमार की फेसबुक हेक ,दोस्तों से रूपयें मांग रहा हैं हैकर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख अस्पताल देवनंदनी अस्पताल के चेयरमेन डॉ.श्याम कुमार की फेसबुक हेक कर ली गई। हैकर दोस्तों से रूपयें मांग रहा हैं। डॉ.श्याम ने दोस्तों से रूपयें.ना देनें की अपील की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ स्थित देवनंदनी अस्पताल के चेयरमेन व प्रमुख चिकित्सक डॉ.श्याम कुमार की फेसबुक हैकर ने हेक कर ली और उनके दोस्तों को मैसेज भेज रूपयें मांगनें लगा।
जब एक दोस्त द्वारा उन्हें मामलें की जानकारी हुई ,तो उन्होंने थानें में तहरीर देकर दोनों दोस्तों व परिचितों से रूपयें ना देनें की अपील की।
6 Comments