दुगुना का लालच देकर व्यापारी से की 1.10 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
दुगुना का लालच देकर व्यापारी से की 1.10 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक वेल्डिंग व्यापारी से दुगनी रकम का लालच देकर 1.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र नवीन मंडी में ग्राम पटना निवासी राकेश की वेल्डिंग की दुकान है। पीड़ित ने बताया कि उसका एक परिचित हरकेश अपने चार अन्य साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा। आरोपियों ने मोतियों का खेल खिलाने और पैसे दो-तीन गुना करने का लालच दिया। पहले उन्होंने पीड़ित से 45 हजार रुपये ऐंठे और फिर उसे और उलझन में डाल कर 65 हजार रुपए और हड़प लिए।
जब पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने मुख्य आरोपी हरकेश से फोन पर पैसे वापस मांगे, तो उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी गई।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।